Sara Ali Khan बिकिनी पहन दोस्त संग दे रही थीं पोज, तभी हुआ ऐसा...देखें Video
byCelebrities Hub-
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्मों के साथ ही अपने पोस्ट और एक्टिविटीज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस के लेटेस्ट वीडियोज के साथ ही उनके थ्रोबैक वीडियोज भी फैंस का अटैंशन बखूबी ग्रैब करते हैं। इसी कड़ी में अमृता सिंह की लाडली की एक क्लिप (Sara Ali Khan) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। जिसमें वो बिकिनी पहन प्रैंक करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान के थ्रोबैक वीडियो को वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। जिसमें एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर की बिकिनी पहन दोस्त संग पोज देती देखी जा रही हैं। हालांकि, इसी दौरान सारा प्रैंक मोड में आ जाती हैं और दोस्त को स्विमिंग पूल में धक्का दे देती हैं। इसके बाद सारा को भी पूल में जाकर दोस्त की हालत पर हंसते देखा जाता है।
यहां देखें वीडियो-
सारा अली खान का ये वीडियो (Sara Ali Khan Bikini Video) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। साथ ही इसे अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 22 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'सारा ये क्या हरकत है।' दूसरे ने लिखा,'सारा आपका बिकिनी लुक काबिल-ए-तारीफ है।' एक अन्य लिखते हैं,'मजा आ गया ये प्रैंक देखकर।' ऐसे ही बाकी फैंस भी हंसने वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाते नजर आए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म 'लुका छुपी 2' में दिखाई देंगी। हाल ही में उनकी फिल्म 'अतंरगी रे' रिलीज हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस के किरदार को फैंस ने खूब सराहा था।