Sara Ali Khan को Soulmate से ज्यादा 'लॉटरी' का है इंतजार, फटाफट दिए मजेदार सवालों के जवाब

News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
Sara Ali Khan को Soulmate से ज्यादा 'लॉटरी' का है इंतजार, फटाफट दिए मजेदार सवालों के जवाब
Feb 24th 2022, 04:56, by Rupali Rama

मुंबई। 

बॉलीवुड की क्यूट और हसीन एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी पर्सनल लाइफ की एक्टिविटीज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सारा कभी अपना हॉट तो कभी एथनिक अवतार दिखाकर फैंस के दिलों पर कहर बरपाती हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपना एक नया वीडियो (Sara Ali Khan Video) जारी किया है, जिसमें वो खुद से जुड़े सभी बेहतरीन सवालों के शानदार जवाब देती नजर आ रही हैं।

सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्विज वीडियो (Quiz Video) शेयर किया है। जिसमें वो मेकअप रूम में बैठ अपने क्रू से कुछ मजेदार सवाल पूछती देखी जा रही हैं, इसके बाद वो ये भी बताती हैं कि उनका जवाब सही है या गलत। वीडियो की शुरुआत सारा के मेकअप से होती है। इसके बाद पहला सवाल आता है कि सारा, सोलमेट और लॉटरी में से क्या चुनेंगी? इसका सही जवाब लॉटरी होता है, जिसे उनकी टीम झटपट गेस कर लेती है।

दूसरा सवाल होता है कि सारा को हॉट चॉकलेट पसंद है या कॉफी? इसका सही जवाब होता है कॉफी। वहीं, क्लिप से साफ होता है कि सारा दोस्त और खाने में से खाने को चुनेंगी। कॉल और टेक्स्ट में से टेक्स्ट करेंगी। मनीष मार्केट से शॉपिंग करना पसंद करेंगी। ऐसे ही और कई मजेदार सवालों के जवाब सारा ने अपने वीडियो के जरिए दिए हैं। क्लिप को साझा करते हुए सारा ने फिर से अपना राइमिंग टैलेंट दिखाया है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है,'सारा बीम देखें

ड्रीम टीम के साथ मस्ती, यह मेरी योजना है। यह देखने के लिए कि मुझे चरम पर कौन जानता है। कुछ उत्तर जितना लगता है उससे कहीं अधिक पेचीदा है।'

सारा अली खान का ये वीडियो भी सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 11 लाख 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'मैडम आप जो भी करो...बहुत अच्छे लगते हो।' दूसरे ने लिखा,'आप काफी हॉट हो।' ऐसे ही बाकी यूजर्स भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार लुटाते नजर आए हैं। 

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form