जेह के पहले जन्मदिन पर सभी ने किया खूब एन्जॉय, Sara Ali Khan ने शेयर की photos Feb 22nd 2022, 08:46 बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान और मम्मी करीना कपूर का छोटा बेटा जेह अली खान पूरे एक साल का हो गया है। जेह का ये पहला बर्थडे पूरी फैमिली ने एन्जॉय करते हुए सेलिब्रेट किया। बर्थडे पर बड़ी बहन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी शामिल हुए। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सारा ने जेह के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सारा और जेह काफी मस्ती करते हुए दिखाई दिए। इंटरनेट पर सारा और जेह की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।
तस्वीरो में देखा गया कि सारा अपने प्यारे छोटे भाई जेह को खाना खिलाती नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों का ये क्यूट मोमेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है।जेह को गोद में उठाकर काफी मस्ती कर रही हैं। सारा और जेह के अलावा फोटो में सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीरो तैमूर को इब्राहिम के कंधो पर देखा जा सकता है। बहन भाईओं की इस बॉन्डिंग की सोशल मीडिया पर काफी तरीफ हो रही है। पार्टी को एन्जॉयकरते सभी खुश नजर आये।
|