In Pics: मां के जन्मदिन पर Sara Ali Khan बनीं Amrita Singh की परछाईं, देखते ही बोलेंगे 'जैसी मां जैसी बेटी'
byCelebrities Hub-
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
सारा अली खान ने जब से बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से ही फैंस के बीच केवल एक ही चर्चा है कि वो बिल्कुल अपनी मां अमृता सिंह जैसी हैं। कई बार ऐसे मौके आए हैं जब सारा ने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही जगह इस बात को सच साबित किया है। लेकिन, आज अपनी मां अमृता के के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने बेहद खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी है।
सारा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वो बिल्कुल अपनी मॉम की तरह पोज देती हुई देखी जा सकती हैं। सारा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद आप कहने को मजबूर हो जाएंगे, 'जैसी मां जैसी बेटी'। यहां देखें उनकी वो खास तस्वीरें-
ये सभी को पता है कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के बेहद करीब हैं। उनके 64वें जन्मदिन पर सारा का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर के साथ ही सारा ने एक प्यारा सा जन्मदिन नोट भी लिखा है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे मॉम। हमेशा मुझे आईना दिखाने के लिए धन्यवाद, लेकिन फिर भी हमेशा मुझे प्रेरित करने, मुझे प्रोत्साहित करने और मुझे प्रेरित करने के लिए। मैं आपको खुश और गौरवान्वित करने के लिए हमेशा अपनी पूरी कोशिश करने का वादा करती हूं और मैं हर रोज एक अंश को आत्मसात करने की कोशिश करूंगी। ताकत, सुंदरता, अनुग्रह और प्रतिभा की आप प्रशंसा करते हैं।
बात करें, सारा के वर्कफ्रंट की तो, आखिरी बार वो 'अतरंगी रे' में नजर आई थीं। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धनुष और अक्षय कुमार भी थे। इसके अलावा हाल ही में वो इंदौर से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर के लौटी हैं, जिसमें विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे। ये एक अनटाइटल्ड फिल्म है जिसके नाम का जिक्र अभी तक नहीं किया गया है।